अरपा अर्पण महाअभियान एक जन आंदोलन

अरपा अर्पण महाअभियान समिती पौधारोपण के सारे ख़र्च स्वंय ही पहन करती है । सारे सदस्य होने वाले ख़र्च को वहन करते है , विद्यार्थीयों से कोई भी सहयोग राशी नही ली जाती है । सन् 2017 मे महाअभियान परिवार द्वारा 1023 पौधे रोपे गये थे , 2018 मे पौधो की संख्या लगभग 4000 को पहुँच गई और 2019 तक कुल 5530 पौधे रोपे जा चुके है । महाअभियान परिवार द्वारा पॉच पेड़ों को तत्कालिन कलेक्टर महोदय की उपस्थीती मे स्थॉनॉतरित किया गया जो रतनपुर रोड के चौड़ीकरण होने के कारण काटा जाना था , हम दो पेड़ों को बचाने मे समर्थ रहे । पीपल , बरगद, आम, करंज,नीम , बिही , आँवला , शिशु ,झारूल, गुलमोहर , सतवन, सीताफल व अन्य पौधे लगे हुये है जिन्हें नदी से बाल्टी मे पानी लेकर जल आपुरति की जाती थी , चुकी महाअभियान द्वारा 15 जुन के बाद प्रथम रविवार को “पौधारोपण यज्ञ” का आह्वान किया जाता है तब तक बारिश छत्तीसगढ प्रदेश मे दस्तक दे रही होती है और अरपा मैया मे भी पानी का आगमन होने को होता है , अरपा मैया से जल पंप के द्वारा (पेट्रोल से चलने वाले) पौधो को जल आपुरति कराई जाती थी , अरपा मैया मे जल ना होने की दशा मे मिट्टी तेल वाले रिक्शा से पौधो को जल आपुरति कराई जाती थी तत्कालीन विधायक महोदय श्री अमर अग्रवाल के द्वारा नगर निगम से पानी का टैंकर प्रत्येक रविवार को जल प्रदाय करने हेतु भीषण गर्मी मे मई – जुन के महीने मे उपलब्ध कराया गया जिससे सारे पौधो को जल आपुरति कराई जाती थी।फिर सदस्यो की संख्या बढ़ती गई लोग स्वमेव मॉ अरपा की सेवा मे आते गये और पानी 2000 लीटर के टैंकर उपल्बध हुआ , बोर कराया गया ,अब बोर के पानी से पाईप लाइन बिछाकर स्प्रिंकलर व नोज़ल के द्वारा समस्त पौधो मे जल आपुरति की जाती है । आरंभ मे वाट्स अप के माध्यम से अपने सभी इस्टमित्रो व संबंधियों को जोड़कर कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी गई आज अरपा अर्पण महाअभियान के दो वाट्सअप ग्रुप है दिनों लगभग 400लोग है प्रत्येक रविवार को लगभग 40-50 सदस्य मॉ अरपा की सेवा मे उपस्थीत होते है , गर्मी मे मॉ अरपा की सेवा सप्ताह मे दो से तीन दिन की जाती है भीषण गर्मी की वजह से ।
मॉ अरपा की सेवा मे बड़े बुज़ुर्गों से लेकर बच्चे , महीलाये , पुरूष , छात्र- छात्रायें व हर वर्ग के लोग सम्मिलित होते है । श्री जगजीत सिंह टुटेजा , श्रीमति शरन टुटेजा, श्री आर.सी. वर्मा , डॉ. एम. ए. जीवानी , डॉ. एस . के. लाल,डॉ . आर. जोशी, डॉ . श्रीमती गायत्री बॉधी, डॉ. श्रीश मिश्रा , डॉ. श्रीमती प्रिया मिश्रा, श्री जय पाठक, श्री दिग्विजय पाठक , श्री राजीव छुरा , श्री योगेश श्रोती , श्री रविन्द्र तिवारी,श्री प्रकाश तिवारी , श्री बसंत जायसवाल, श्री निशिथ पॉडेय , श्री अभिषेक ठाकुर, श्री अभिषेक तिवारी , श्री रवि यादव , श्री अमित रंजन पांडेय, श्री आशुतोष शर्मा, डॉ नेहा वर्मा, सुश्री वर्षा ताम्रकार , शुश्री ज्योति कुर्रे , श्री जयंत श्रीवास्तव, श्री दिप नारायण शुक्ला ,श्री आलोक मिश्रा ,श्री सुधीर सेवते, राजा पॉण्डेय,रंजीत, मनोज सोनी, संजय जायसवाल, रवी अग्रवाल, विठ्टल भाई पटेल,आशिष अग्रवाल , वीरेन्द्र भारत , आशुतोष तिवारी , गिरीश दुबे, मनिष पुरी,रामबाबु, राजकुमार जायसवाल, राजु ठाकुर, सोनु , मोनु, उपेन्द्र, दुर्गेश कौशिक , सुरज कौशिक , हर्ष तिवारी , जहुर अली, टील्लु , मोहन पॉडेय, पप्पु गौतम , अभिषेक शिंदे,उपेन्द्र व अन्य सदस्यो द्वारा महाअभियान को जन आंदोलन बनाकर मॉ अरपा की सेवा की जा रही है ताकी बिलासपुर का तापमान कम हो सके व मॉ अरपा का भुमीगत जलस्तर उपर आ सके कलकल ध्वनि से बिलासपुर गुंजीत हो , सब स्वस्थ रहे सुखी रहें। जय जय अरपा मैया

Related posts

Leave a Comment