एग्जिट पोल – छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर, मध्यप्रदेश में भाजपा को लग सकता है झटका

नई दिल्ली -राजस्थान और तेलंगाना में वोटिंग खत्म होते ही शुक्रवार शाम एग्जिट पोल आने लगे. छत्तीसगढ़ में नई सरकार का गठन कौन करेगा इसका पता तो 11 दिसंबर को चलेगा पर अब तक अनुमान स्पष्ट कर रहा है कि काफी नजदीकी मुकाबले में सत्ता पक्ष और विपक्ष की लड़ाई फस गई है.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म हो गई. शुक्रवार को राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ. अब 11 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस खबर के साथ ही एक्जिट पोल के नतीजों को आज के अधिकतर अखबारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है. इनके संकेतों की मानें तो राजस्थान में भाजपा को करारा झटका लग सकता है. वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की स्थिति अब भी साफ नहीं हुई है. यानी इनमें कांटे की टक्कर बताई गई है. वहीं, तेलंगाना में टीआरएस की सरकार अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब दिख रही है. दूसरी ओर, मिजोरम में एमएनएफ (मिज़ो नेशनल फ्रंट), कांग्रेस से सत्ता छीन सकती है.

Related posts

Leave a Comment