बागियों को मनाने केवल 24 घंटे रह गए शेष

रायपुर -विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 18 सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गयी | बता दे की पहले चरण के चुनाव के लिए 18 सीटों पर भरे गए कुल 421 नामांकन पत्रों में से 190 नामांकन पत्र ख़ारिज हो गए हैं वही जांच के दौरान कुल 231 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र ही वैध पाए गए हैं| बात करे राजनांदगाव जिले के खैरागढ़ विधानसभा में 19 ,डोंगरगढ़ में 11, राजनांदगाव में 40 , डोंगरगाव में 14, खुज्जी में 18 ,और मोहला मानपुर विधानसभा सीट में 10, प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही घोषित किये गए हैं बुधवार देर रात तक नामांकन पत्रों की स्कूटनी चलती रही वैसे आम तौर पर एक प्रत्याशी कई सेट नामांकन पत्र दाखिल करता है अगर एक सेट ख़ारिज हो जाये तो दूसरा सेट काम में लाया जा सकता है |

राजनांदगाव में 6 प्रत्याशियों के नामांकन ख़ारिज होने के बाद भी मुख्यमंत्री समेत 40 पत्र सही पाएं गए हैं |इसी प्रकार से बस्तर की सीटों में भी नारायणपुर ,केशकाल ,चित्रकोट में 8 से 10 प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनके पत्र ख़ारिज हो जाने के बाद उन्होंने अपीलीय समीति में जाने का फैसला लिया है या कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहे हैं |अब नामंकन पत्रों की स्कूटनी हो जाने के बाद अगले 24 घंटे राजनितिक दलो के लिए अति महत्वपूर्ण शाबित होने वाले है क्यों की 26 अक्टूबर तक नाम वापसी का दौर चलेगा ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की कोंग्रस और भाजपा अपने बागी प्रत्याशियों को मनाने में सफल हो पाएंगी या नहीं

Related posts

Leave a Comment