बायो फ्लाॅक मत्स्य पालन प्रकृति

फार्म्स की सामुदायिक कृषि योजना

नीली क्रांति में नई लहर

बायोफ्लाॅक फार्म्स तथा खारून बायो एग्रीटेक प्रा. लि. व्दारा अनुभवी फिशरिज् सांईटिस्ट तथा माइक्रोबायोलाॅजिस्ट के तकनिकी संरक्षण मे किए जा रहे बायोफ्लाॅक पध्दति से मत्स्य पालन मे उत्साहवर्धक उत्पादन परिणाम प्राप्त हो रहे है। इस आधुनिक पध्दति से कम जगह, कम लागत, कम पानी तथा सीमित संसाधनो मे अधिक गुणवत्ता वाले अकल्पनीय मात्रा मे उत्पादन लिए जा रहे है । बढ़ती मांग तथा वर्तमान व्यापार परिस्थितियों को देखते हुए इस व्यवसाय मे अपार संभावनाएं हैं। राज्य शासन के सकरात्मक और अनुकुल वातावरण निर्मित करने से इस क्षेत्र में व्यवसाय आकर्षण बढ़ा है।
मध्य भारत के सर्वाधिक क्षमता वाले प्रकृति बायोफ्लाॅक फार्म में अधिक उत्पादन हेतु सामुदायिक मत्स्य पालन किया जा रहा है। बाजार को करीब लाकर अधिकाधिक मूल्य पर उत्पाद को बेचने हेतु सामुदायिक मत्स्य पालन मे इच्छुक उद्यमियों तथा किसानो को जोड़ा जा रहा है। निःशुल्क जानकारी तथा तकनिकी निर्देशन का लाभ लेकर युवा इस क्षेत्र में भविष्य संवार सकते है। प्रकृति बायोफ्लाॅक फार्म्स का उद्देश्य अधिकाधिक परिवारों को जोड़कर क्षेत्र व प्रदेश विकास मे सहयोग करना है।

Related posts

Leave a Comment