चरणदास महंत हो सकते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री -नवजोत सिंह सिद्धू

जांजगीर- चुनावी दौर, राजनीति अपने चरम सीमा में और सियासी बयानबाजी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है। सक्ती में सभा लेने पहुंचे सिद्धू ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं। बता दे कि महंत सक्ती से चुनाव लड़ रहे हैं।

गौरतलब हो कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नही किया है । ऐसे में सिद्धू के इस बयान से पार्टी की आंतरिक राजनीति में खलबली मच सकती है क्योंकि विपक्ष के नेता के रुप में टीएस सिंहदेव भी सीएम पद के दावेदार हैं। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद ताम्रध्वज साहू को भी सीएम पद का उम्मीदवार माना जा रहा है क्योंकि हाल के दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें प्रमोट करते हुए नजर आए हैं। सांसद होने के बाद भी उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा गया है।

Related posts

Leave a Comment