सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा खत्म करने की मांग की

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एससी-एसटी ओबीसी की छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा खत्म करने के लिए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को पत्र लिखा है। पत्र में छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा समाप्त करने की बात लिखी गई है। बतादें छात्रवृत्ति के लिए ढाई लाख की आय सीमा निर्धारित है।

सीएम ने पत्र में दर्शाया है कि अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय ने ढाई लाख की आय सीमा निर्धारित किया गया है। य सहीमा साल 2013 से लागू है। लेकिन 6 सालों में इसमें कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसके कारण अनुसूचित जाति संवर्ग के कई छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

सीएम बघेल ने सर्व आदिवासी समाज एवं राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की आय सीमा ढाई लाख में वृद्धि अथवा आय सीमा समाप्त करने के लिए ध्यानाकर्षित किया है।

Related posts

Leave a Comment