कमलनाथ की कार्यकर्ताओं को सलाह ; चुनाव के समय धर्म और जाति से संबंधित किसी भी विषय पर टिप्पणी न करें

भोपाल- सोशल मीडिया पर कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के नाम से लिखा एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें वे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्रदेश में विधानसभा चुनाव के समय धर्म और जाति से संबंधित किसी भी विषय पर टिप्पणी नहीं करने को कह रहे हैं।
पत्र में कमलनाथ के हवाले से कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि कांग्रेस महात्मा गांधी और पंडित नेहरू के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस में घृणा फैलाने और दूसरों को अपमानित करने की जगह नहीं है।

पत्र में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया है कि वे धार्मिक, राष्ट्रीय सुरक्षा और उच्चतम न्यायालय में लंबित संवेदनशील विषयों पर कोई टिप्पणी नहीं करें। किसी प्रतिद्वंदी पर अनर्गल, असंसदीय या अपमानजनक भाषा में टिप्पणी नहीं करें।

गौरतलब है कि हाल ही में कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे मुस्लिम समुदाय के बीच बातचीत कर रहे हैं और उन्हें संघ से सतर्क रहने की बात कह रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं हम संघ से बाद में निपट लेंगे।

Related posts

Leave a Comment