मध्यप्रदेश मे मतदान जारी ,अब तक हुई 50% वोटिंग

भोपाल-मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए आज मतदान जारी है. पूरे राज्‍य में कई बूथों से EVM खराब होने की लगातार शिकायतें आई. इस वजह से पहले घंटे में केवल 6.32% की वोटिंग हुई. शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ अपना वोट डाल चुके हैं. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍य निर्वान अधिकारी वीएल कांता राव ने बताया कि इंदौर में दो और गुना में एक एसपीओ कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उन्‍हें 1000000 का मुआवजा दिया जाएगा.

प्रदेश मे तीन बजे तक 50% वोटिंग हुई है.

बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिये छोड़ी है. आप 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बसपा 227, शिवसेना 81 और सपा 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है वहीं 1094 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान मे है. प्रदेश में कुल 3,00,782 कर्मचारी चुनाव कार्य में लगाए गए हैं, जिनमें 45,904 महिला कर्मचारी शामिल हैं.

Related posts

Leave a Comment