लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

बजट-2020

1- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया दूसरा बजट…किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए खोला पिटारा…कई योजनाओं और फंड का ऐलान….27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए…
2- वित्त मंत्री ने कहा- इस बजट के तीन महत्वपूर्ण विषय…महत्वाकांक्षी भारत, हमारा संरक्षित समाज और सबके लिए आर्थिक विकास…सरकार का कर्ज घटा…प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा..
3- वित्त मंत्री ने कहा देश की उम्मीदों को पूरा करने वाला है बजट…जीएसटी को सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताया…पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को किया याद….
4- वित्त मंत्री ने किसानों के लिए खोला पिटारा…कहा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार…16 एक्शन प्वॉइंट बनाए गए…खेती और ग्रामीण विकास के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान
5- वित्त मंत्री का ऐलान किसानों के लिए चलाई जाएगी किसान रेल…कृषि उड़ान की भी घोषणा…कुसुम योजना का भी ऐलान…जैविक खाद का इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर…
6- वित्त मंत्री ने कहा पानी की कमी चिंता का विषय…पानी की कमी से जूझ रहे 100 जिलों के लिए व्यापक उपाय किए जाने का प्रस्ताव…पंप सेट को सौर ऊर्जा से जोड़ने का प्रयास… 20 लाख किसानों को सोलर प्लांट दिए जाएंगे…
7- मिशन इंद्रधनुष में 12 और बीमारियां जोड़ी गईं…आयुष्मान भारत के तहत खोले जाएंगे अस्पताल…पीपीपी मॉडल के तहत बनेंगे नए हॉस्पिटल…टीबी हारेगा, देश जीतेगी अभियान…चिकित्सा के लिए 69 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान…
7- स्वच्छ भारत के लिए 12 हजार 3 सौ करोड़ रुपए का ऐलान…
8- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- जल्दी लाई जाएगी नई शिक्षा नीति…शिक्षा के क्षेत्र में FDI का ऐलान…स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम की होगी शुरुआत…डिप्लोमा के लिए 2021 तक नए संस्थान…गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन एजुकेशन…रोजगार देने वाली शिक्षा पर जोर…99 हजार 3 सौ करोड़ शिक्षा के लिए…
9- वित्त मंत्री ने संसद में बजट के दौरान कश्मीरी में पढ़ी कविता…मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन,…दुनिया में सबसे प्यारा वतन…

नई शिक्षा नीति का ऐलान जल्द।

  • डिप्लोमा के लिए मार्च 2021 तक 150 नए संस्थान।
  • एजुकेशन सेक्टर के लिए FDI लाया जाएगा।
  • राष्‍ट्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी और फारेंसिकी यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव।
  • 3000 स्किल डेवलपमेंट सेंटर। कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपप आवंटित।
  • 99300 करोड़ शिक्षा क्षेत्र पर खर्च होंगे।
  • PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।
  • रोजगार देने वाली शिक्षा पर जोर।
  • गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रम।
  • स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत।
  • -शिक्षा के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, हर जिले में मेडिकल कॉलेज
  • -सेहत सुधारने के लिए निर्मला का ऐलान, स्वास्थ्य योजनाओं को 70 हजार करोड़
  • -मनरेगा में जुड़ेगा चारागाह, मछली पालन के लिए वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
  • -अब विमान से जाएगा किसानों का सामान, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

बजट-2020.

● वित्तमंत्री ने कहा- उर्वरकों के सही इस्तेमाल पर ध्यान देना होगा और रसायनिक खादों का कम से कम प्रयोग किया जाएगा और जैविक खादों का उपयोग बढ़ाया जाएगा। वर्षा सिंचित क्षेत्रों में एकीकृत कृषि प्रणाली का विस्तार किया जाएगा।

● 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना सरकार की प्रतिबद्धता है। कृषि को प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर किसानों की उन्नति सुनिश्चित की जा सकती है। कृषि क्षेत्र के लिए 16 सूत्रीय कार्य योजना तय की गई है।

● पानी के संकट वाले जिलों के लिए व्यातपक उपायों का प्रावधान किया गया है। 20 लाख किसानों को अपना सोलर पंप लगाने के लिए राशि उपलब्धा कराई जाएगी और उन्हेंल बंजर भूमि पर सौर इकाई लगाने और बिजली ग्रिडों को विद्युत आपूर्ति करने की अनुमति दी जाएगी।

●जल जीवन मिशन के लिए 3.60 लाख करोड़ रूपये का अनुमोदन किया गया है। हर घर को शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य है।2024 तक सभी जिलों में सभी जन औषधि केंद्रों का विस्तार किया जाएगा।

● दूध, मांस, मछली जैसे खराब होने वाले उत्पादों को सही समय पर पहुंचाने के लिए बजट में किसान रेल योजना की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि नाबार्ड की पुन: वित्त पोषण योजना का विस्तार किया जाएगा।

● नई शिक्षा नीति की घोषणा जल्द । उच्च शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। समाज के वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए डिग्री स्तर का ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम शुरू किए जाने का प्रावधान है। राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय का प्रस्ताव है।

Related posts

Leave a Comment