सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़; 6 आतंकि मारे गए

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 6 आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जबकि एक जवान शहीद हो गया। वहां अभी और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। दो जवान घायल बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर मुस्ताक मीर भी शामिल है। इसके अलावा हिज्बुल का जिला कमांडर अब्बास, हिज्बुल का डिप्टी जिला कमांडर वसीम वागे उर्फ सैफुल्लाह उमर माजिद और एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए हैं। दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि इलाके में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान जारी रखा है।

बता दें कि शुक्रवार को अनंतनाग जिले में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें 6 आतंकी मारे गए थे। यहां आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर सेना, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सीआरपीएफ के जवानों ने बिजबेहरा के शालागुल में संयुक्त कार्रवाई की और दहशतगर्दों को मार गिराया था।

Related posts

Leave a Comment