जेईई मेन्स का अंतिम परिणाम जारी ; शहर के कोर एकेडमी के छात्र सौम्य साव 99.74 परसेंटाइल के साथ शहर में शीर्ष पर

बिलासपुर । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिनांक 29 अप्रैल को जेईई मेंस का अंतिम परिणाम,कॉमन लिस्ट के साथ जारी किया । इस परिणाम में बिलासपुर विभाग से कोर एकेडमी के छात्र सौम्य साव ने 99.74 परसेनटाइल प्राप्त कर शीर्ष पर रहे । छात्र सौम्य साव का कॉमन रैंक ( ऑल इंडिया ) 3198 व कैटेगरी रैंक 510 है ।

आपको बता दें कि छात्र सौम्य साव एकेडमी के त्रिवर्षीय पाठयक्रम का विद्यार्थी रहा है । एकेडमी के अन्य छात्रों में बी श्रीहर्ष 98.93 परसेंटाइल के साथ 12370 रैंक पर तथा हिमांशु सेठी 96.55 परसेंटाइल के साथ कैटेगरी रैंक 1048 (ऑल इंडिया) पर रहे । दोनों छात्र एकेडमी में कक्षा 10 से अध्ययनरत हैं ।

कोर एकेडमी के डायरेक्टर ओमेश रेनवाल ने बताया कि संस्था से जेईई मेन्स की तैयारी कर रहे कुल 33 विद्यार्थियों में से 12 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए पात्रता हासिल की है । संस्था के कुल 8 छात्र सौम्य साव, बी श्रीहर्ष, हिमांशु सेठी, श्रद्धा कौशिक, आस्था पांडे , ईशा नारंग, रिषभ सिंह , और भागवत सूर्यवंशी 90 परसेंटाइल के ऊपर रहे । संस्था इनके बेहतर भविष्य की कामना करती है ।

संस्था के डायरेक्टर ने नए बैच की जानकारी देते हुए बताया कि जेईई तथा नीट की तैयारी हेतु सभी कक्षा
9,10,11,12,और 13वीं में प्रवेश प्रारंभ है । वहीं ड्रॉपर्स का बैच 10 जून से प्रारंभ होगा ।

Related posts

Leave a Comment