राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था ख़राब हो गई है : टी एस सिंहदेव

बिलासपुर । प्रेस क्लब में आज हमर पहुना कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा ने पत्रकारों से चर्चा की । उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था खराब हो गई है ,इसको सुधार करने की जरूरत है और छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार करने की ओर सरकार ध्यान दे रही है ।

टी एस बाबा ने आयुष्मान योजना पर बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार आयुष्मान योजना को हटाकर उसके स्थान पर एक नई योजना लाएगी,जिसका नाम यूनिवर्स हेल्थ स्कीम होगा । उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने वालों डॉक्टरों को भाजपा सरकार उचित रेट नहीं दे रही है इसलिए इस योजना का विरोध डॉक्टर कर रहे हैं । नई स्कीम लाने पर चर्चा चल रही है। इस पर ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने अंत में कहा कि प्रदेश में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी है और इसकी कमी को पूरा करने के लिए सरकार काम कर रही है । उन्होंने सिम्स के एसआईटी घोटाले पर बात करते हुए कहा कि सिम्स एसआईटी घोटाले की जांच चल रही है और जांच सही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

Related posts

Leave a Comment