7 दिन तक लगातार होगी तापमान में वृद्धि : मौसम विभाग

बिलासपुर । गर्मी के मौसम में तापमान सर चढ़कर बोलने लगा है। जिसके चलते मौसम विभाग ने आने वाले दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि अगले 7 दिन तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि होगी और तेज गर्म हवाएं चलेंगी।

पूर्वानुमान के मुताबिक 6 अप्रैल के बाद से बिलासपुर का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंचेगा। साथ ही छत्तीसगढ़ के कई इलाके जैसे राजनांदगांव, दूर्ग में भी तापमान 42 डिग्री बरकरार रहेगा। वहीं प्रदेश की राजधानी का तापमान 43 डिग्री के पार पहुंचेगा ।

बढ़ते तापमान की वजह राजस्थान के रास्ते गर्म हवाए मध्य भारत की ओर बढ़ रही और सीधे छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रही है ऐसा बताया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर छत्तीसगढ़ में कही कही पर बूंदाबांदी हो सकती है। जिसका कारण स्थानीय सिस्टम होगा। पारा अब लगातार बढ़ेगा और कई इलाके में लू भी चल सकती है।

Related posts

Leave a Comment