NTSE लेवल-1 के परीक्षा का परिणाम घोषित ; कोर एकेडमी बिलासपुर के दो छात्रों का हुआ चयन

बिलासपुर । आज रविवार को SCERT रायपुर ने NTSE level -1 का परिणाम घोषित किया । परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 12760 विद्यार्थी उपस्थित रहे । आज आयर हुए परिणाम में कुल 105 विद्यार्थियों ने लेवल-1 क्लीयर किया ।

आपको बता दे कि NTSE लेवल -1 में बिलासपुर से कुल 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ उसमें कोर एकेडमी बिलासपुर के दो छात्र रहे ।

एकेडमी के दोनों छात्र हर्ष किलाजी और विनायक अग्रवाल क्रमशः 136 और 134 अंकों के साथ चयन सूची में शामिल हुए ।

संस्था के डायरेक्टर ओमेश रेनवाल ने बताया कि दोनों छात्र संस्था के NTSE एक्सक्लूसिव बैच के विद्यार्थी रहे हैं । इस बैच में कुल 20 विद्यार्थी थे जिनमें से 2 विद्यार्थी का चयन लेवल-1 में हुआ है । संस्था उनके लेवल-2 में सिलेक्शन की ओर प्रयासरत है और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है । वहीं NTSE-level-2 की परीक्षा 12 मई को होनी है ।

Related posts

Leave a Comment