भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जो करारी हार मिली है इसको लेकर पार्टी के अंदर अभी तक कोहराम मचा हुआ है ।

जानकारी के अनुसार पार्टी के भीतर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को विरोध देखा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बृजमोहन अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भाजपा, राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ प्रभारी अनिल जैन ,भाजपा राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह को पत्र लिखकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाओं को अवगत कराते हुए बृजमोहन अग्रवाल को भाजपा छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का आग्रह किया है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में बदलापुर की राजनीति तेज़ हो गई, जिससे कार्यकर्ता डरने लगे हैं। लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के उपर फर्जी केस लगाकर जेल भेजा रहा है, झूठे मुक़दमे दर्ज किए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटने लगा है। ऐसे समय पर कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा होने वाला नेता चाहिए, जो हर परिस्थिति में कार्यकर्ताओं के साथ रहे और ऐसे में सही नेता कोई अगर है तो बृजमोहन अग्रवाल हैं, जो हर परिस्थिती से निकाल सकते है।

Related posts

Leave a Comment