लिंगियाडीह में गरीबों पर बुलडोज़र की राजनीति,क्या अपोलो के लिए उजाड़े जा रहे 113 परिवार के घर – अंकित गौरहा

बिलासपुर। लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन के 51वें दिन कांग्रेस नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अंकित गौरहा ने प्रशासन और सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लिंगियाडीह में विकास के नाम पर गरीबो को उजाड़ने की साजिश रची जा रही है और यह सीधे-सीधे बुलडोज़र की राजनीति है। ऐसा क्या चमत्कार हुआ अंकित गौरहा ने कहा कि जो परिवार अपोलो अस्पताल बनने से पहले से यहां रह रहे हैं, आज उन्हीं 113 गरीब परिवारों को रास्ता चौड़ा करने के नाम पर बेघर करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने सवाल…