बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस विभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो और समाचारों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन वीडियो में तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) और वर्तमान में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में पदस्थ राजेंद्र जायसवाल पर स्पा सेंटर संचालकों से अवैध वसूली (धनराशि की मांग) करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला क्या है?सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में राजेंद्र जायसवाल पर स्पा सेंटर संचालकों से पैसे मांगने का दावा किया जा रहा…
Day: January 20, 2026
पुलिस द्वारा ग्राम झझपुरी मे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतस्तंभ को जलाने वाले आरोपी की गिरफ्तार कर किया गया खुलासा, गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिलासपुर/ लोरमी:- दिनांक 16-17.01.2026 के दरमियानी रात्रि ग्राम झझपुरी मे ठाकुर देव चौक स्थित जैतखाम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जला दिया था जिस पर सूचनाकर्ता अंगद अंचल पिता देवल अंचल उम्र 37 साल सा. झझपुरी कला थाना लोरमी जिला मुंगेली की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 18/26 धारा 298, 326 (जी) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
