शोक-सूचना : अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी पूज्य माता श्रीमती पुष्पा मेहता का दिनांक 13 जून 2025 को दुखद निधन हो गया।

शोक-सूचनाअत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी पूज्य माताश्रीमती पुष्पा मेहता(पत्नी स्व. आनंद मेहता)का दिनांक 13 जून 2025 को दुखद निधन हो गया।आपने अपने जीवन के 40 वर्षों तक राष्ट्रीय बाल मंदिर में सेवा कर एक प्रेरणादायी जीवन जिया।अंतिम दर्शन दिनांक – 14 जून 2025, प्रातः 9:00 बजेस्थान –विद्या नगर से सरकंडा मुक्तिधाम, बिलासपुरशोक संतप्त:पुत्र – अखिलेश मेहता, अक्षय मेहतापौत्र – आयुष मेहतानिवास – विद्या नगर, बिलासपुरएवं समस्त मेहता परिवारईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।ॐ शांति।

Related posts

Leave a Comment