लखनऊ -कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुहम्मद बिन तुगलक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को औरंगजेब की तरह बताया है. अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है, ‘क्या प्रधानमंत्री तानाशाह या तुगलक हैं, जिनकी देश के प्रति जवाबदेही नहीं है?’
वे अमित शाह के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमे वे प्रधानमंत्री की जगह भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा से सवाल पूछने को कह रहे हैं. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हिंदू युवा वाहिनी के नेता द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू का सिर काटने वाले को इनाम देने की घोषणा किए जाने पर आदित्यनाथ की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘आदित्यनाथ औरंगजेब की तरह व्यवहार करते हैं.’
