बिलासपुर – ओमनगर जरहाभाठा निवासी मकसुदन लाल नवरंग पिता स्वं जी एल नवरंग पंद्रह मिनट के अन्दर पचास हजार रूपये की ठगी का शिकार हो गया | पीड़ित द्वारा सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए यह जानकरी दी गई की वह घरेलू कार्य करता है , भारतीय स्टेट बैंक कलेक्टरेट शाखा बिलासपुर में उसका बैंक खाता है,जिसके एटीएम नंबर पर द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह बोला गया की आपका एटीएम खराब है जिसे वह एक्टीवेट करा सकता है |
ठग ने अपने आपको बताया बैंक कर्मचारी
ठग द्वारा अपनी पहचान बैंक का कर्मचारी बताई गई ,पीड़ित मकसुदन लाल नवरंग ने कहा की जिसके विश्वास में आकर उन्होंने अपना एटीएम नंबर बता दिया, एटीएम नंबर बताने के बाद उनके खाते से करीब 15 मिनट के अंदर पचास हज़ार रुपये गायब हो गये ,जिसके बाद उन्हें आभास हुआ की वह आनलाइन ठगी के शिकार हो चुके है ,पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी सीविल लाइन थाने में दी गई , धारा 154 के अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति पर अपराध दर्ज किया गया है |