बिलासपुर -आज अरपा मईया भक्तजन समिति ने अरपा नदी की अस्मिता को बचाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि अरपा में पानी का स्तर लगातार गिरते जा रहा है जिससे विसर्जन में परेशानी हो सकती है | पचरी घाट, जूना बिलासपुर विसर्जन स्थल में कई सालों से विसर्जन हो रहा है जो बिलासपुर के लिए गौरव की बात है |
बालाजी डॉट न्यूज़ से बातचीत में समिति के सदस्य ने बताया कि पिछले दस साल से हम बिलासपुर का अस्तित्व खोते जा रहे हैं जब से बिलासपुर की बसाहट हुई है, पचरीघाट ही विसर्जन स्थल था लेकिन हम लोग प्रशासन के पास वहां की सफाई , वहा पानी की व्यवस्था की मांग प्रशासन से करते आ रहे है लेकिन कोई सुनवाई नही होती है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि आप विसर्जन के लिए छठ घाट का उपयोग कीजिए
समिति के सदस्य द्वारा जानकारी दी गई कि जब से बिलासपुर की बसाहट हुई है पचरी घाट विसर्जन स्थल है ,लेकिन आज प्रशासन के पास हम लोग वहां की सफाई, पानी की व्यवस्था की बात करने जाते हैं तो आदरणीय मजिस्ट्रेट कहते हैं की छठ घाट को विसर्जन के लिए बनाया गया है | जबकि उनको यहां की संस्कृति के बारे में नहीं मालूम | सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि आप विसर्जन के लिए छठ घाट का उपयोग कीजिए जबकि छठ घाट को छठ पूजा के लिए बने अभी चार-पांच वर्ष ही हुए हैं |
नाले के गंदे पानी को सीधे पचरीघाट में छोड़ दिया जाता है
समिति के सदस्य प्रसून सोनी ने बताया कि शहर के नाले के गंदे पानी को सीधे पचरीघाट में छोड़ दिया जाता है ,जिसमें दुर्गा माता की मूर्ति को विसर्जित किया जाता है जो कि बहुत अशोभनीय है | इसके लिए हम आज सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने आए हैं कि वहां पर साफ पानी की व्यवस्था की जाए इसके पहले भी नगर निगम ने वहां पर अस्थायी रूप से जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर व्यवस्था की थी किंतु पिछले वर्ष उस गड्ढे में 2 लोगों की मृत्यु हो गई थी।