बिलासपुर: आज दिनांक 23-06-20 को अपने गौरेला पेंड्रा मरवाही दौरे पर निकले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम का युवा कांग्रेस राष्ट्रीय समन्वयक शिबली मेराज खान ने आत्मीय स्वागत किया। कुछ देर छत्तीसगढ़ भवन में रुके श्री मरकाम ने युवा कांग्रेस और NSUI के समस्त पदाधिकारियों से भेंट कर संगठन के कार्यों की जानकारी ली तथा युंका के शिबली मेराज खान को आज उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बधाई प्रेषित कर आशीर्वाद दिया। आज प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत अवसर पर युंका के शिबली मेराज खान, NSUI प्रदेश सचिव लकी मिश्रा, भूपेंद्र साहू,विवेक साहू, तरुण यादव,गगन पांडेय,सुभम पटेल, आकाश सिंह,ओमी यादव, मोनू वेलकर सहित युवा उपस्थित थे।
गौरेला पेंड्रा मरवाही दौरे पर निकले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम
