रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमालय से आने वाली उत्तरी हवाओं के चलते राज्य में पारा तीन डिग्री तक नीचे गिरा है। ये हवाओं का दौर लगातार जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 10 मार्च के बाद शुष्क हवाएं बारिश का रूप ले लेगी जिससें राजधानी समेत दूर्ग, अंबिकापुर इलाके में बारिश होने की संभावना जताई गई है।10 मार्च,11 मार्च और 12 मार्च को प्रदेश भर के कई इलाको में बारिश के लिए विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि इस बार मार्च महीने के अंत में ही पारा 40 डिग्री के पार जाएगा। विभाग की माने तो सबसे ज्यादा गर्मी भी छत्तीसगढ़ में पड़ने वाली है।