अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर को घेरा

  • कहा ज़मीन पर उतर कर जाँच रिपोर्ट बनाए

भारत हिंदू महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हितेश तिवारी जी के चौथे दिन हड़ताल की सूचना एवं माँग पर आज दूसरे दिन पर विशेष बयान जारी किया जो इस प्रकार हैं
1:- गाय की मृत्यु जो हुई है तखतपुर के मेड़पार में इस पर गौ सेवा आयोग हो या शासन हो सभी अपनी अपनी औपचारिक जाँच कर के अपने कार्यों की उपेक्षा कर के यह एक दिन साबित कर देगा शासन की लगभग 50 गाय की मृत्यु एक प्राकृतिक कारण से अपने आप हुई हैं इसमें कोई दोषी नहीं होगा ओर शासन लीपापोती कर के बाहर आएगी पर हिंदू महासभा की माँग है जिसने भी गौ माता को मृत्यु के दरवाज़े तक पहुँचाया हैं इस पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री राम सुंदर दास चर्चा परिचर्चा कम करें ज़मीन में उतरें ओर जाँच करें ओर वास्तविकता से अवगत करवाये हिंदू जनता को ओर जो ज़िम्मेदार हैं गौ माता की मौत का उसकी घोषणा ख़ुद करें उनको सज़ा तक पहुँचाने का ज़िम्मेदारी लें ताकी भविष्य में इसकी पुनरवृत्ति न हो सके ज़मीन में आयें हवा हवाई किसी की भी बातों में न आयें !
यह दो बातों को रखकर हितेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष हिंदू महासभा ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत सुंदर दास जी को घेरा हैं

Related posts

Leave a Comment