गौ माता की रक्षा के लिए हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अन्न-जल त्याग कर धरने पर बैठे

आज हितेश तिवारी हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने धरने पर बैठा अपने छत्तीसगढ़ के गौ माता के हालातों को देखते हुए उन्होंने अन्न जल एक समय त्याग कर अपनी माँग रखी हैं जो इस प्रकार हैं
1:- छत्तीसगढ़ शासन में गौ माता की रक्षा या गौ माता से सम्बंधित कोई भी योजना बनाई हो तो उसका ब्लू प्रिंट सार्वजनिक किया जाय उसमें लगभग 50 गायों की मृत्यु के जो आपके योजना अनुसार दोषी हैं उस पर मुक़दमा शीघ्र दर्ज किया जाय ।
2:- छत्तीसगढ़ में गौ माता के लिए जो अभियान चलाया जा रहा हैं उसका निरीक्षण कमेटी का गठन किया जाय जो की ब्लाक स्तर से लेकर राज्य स्तर की कमेटी हो ओर उस कमेटी में किसी राजनीति दल से मतलब रखने वाला व्यक्ति न हो वह एक छत्तीसगढ़ का आम नागरिक हो जो इसका निरीक्षणकर्ता हो ।
3:- सरकार ने जो गौ माता से सम्बंधित जितने भी अभियान चलाए हैं इस पर यदि छत्तीसगढ़ के किसी भी ब्लाक गाँव शहर कहीं भी ऐसी निर्मम मृत्यु होती हैं तो जो अभियान के जवाबदार अधिकारी हैं इनको तत्काल ससपेंड कर मुक़दमा शासन की तरफ़ से उनके ऊपर चलाया जाए ।
4:- गौठान में गौ माता हेतु पर्याप्त खाने को चारा एवं पीने को पानी एवं रहने को स्थान पर्याप्त मात्रा में हो इसकी जाँच लगातार की जाए जिस से भूख प्यास से मरने जैसी हालात न हो अगर होगी तो प्रशासन जवाबदारी लेवे
5:- गौ माता को सड़कों से उठाने हेतु जो रोका छेका अभियान हैं यह आज भी नहीं सुधरी है इस पर भी कार्य में गति देवे।
सरकार मापदंड तय किए बैगर ही कार्य कर रही हैं क्यूँकि मापदंड तय होते तो दोषी जेल में होते हितेश तिवारी जी का आज अनशन का पहला दिन था ओर ख़त्म करने का समय था शाम 7 बजे का ओर ठीक 7:02 मिनट पर पाकिस्तान के कोल कोड से फिर से हितेश तिवारी जी को कोल आया पर इस बार उन्होंने उठाया नहीं ।

Related posts

Leave a Comment