तनाएरा बिलासपुर में आयोजित करेगी एथनिक वियर की पहली प्रदर्शनी और सेल

तनाएरा की प्रदर्शनी और सेल में आने वाले आगंतुक तनाएरा की ओर से प्रोडक्ट्स शानदार रेंज की खरीददारी का लुत्फ़ उठा सकेंगे

बिलासपुर, 10 अक्टूबर, 2022: टाटा प्रोडक्ट- तनाएरा सोमवार, 10 अक्टूबर, 2022 से बुधवार 12 अक्टूबर 2022 के बीच दोपहर 11:00 बजे से तनिष्क ज्वैलरी, रमा मैग्नेटो मॉल, बिलासपुर, छत्तीसगढ़, 495001 में अपनी साड़ियों, कुर्ता सेट, स्टोल्स और दुपट्टों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं सेल का आयोजन कर रही है। शो में आने वाले आगंतुक तनाएरा की ओर से बनारसी, कांजीवरम, टसर, माहेश्वरी सहित एक्सक्लुजिव कलेक्शन की खरीददारी कर सकेंगे। प्रदर्शनी के बारे में बात करते हुए श्री अम्बुज नारायण, चीफ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, तनाएरा ने कहा, “हमें खुशी है कि हम बिलासपुर में अपने हस्तनिर्मित कलेक्शन की प्रदर्शनी पेश करने जा रहे हैं। हम अपने उपभोक्ताओं को शुद्ध, प्राकृतिक एवं प्रमाणित फैब्रिक से बना कलेक्शन उपलब्ध कराना चाहते हैं, जो शहर की प्राचीन संस्कृति का प्रतीक है। इस प्रदर्शनी में शहर की महिलाओं के स्वागत को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं, जहां वे भारतीय कारीगरी से बनी बेहतरीन रेंज का अनुभव पा सकेंगी।”

बिलासपुर में आयोजित इस प्रदर्शनी में शानदार डिज़ाइनों एवं कढ़ाई से सजे कलेक्शन को प्रस्तुत किया जाएगा। देश भर से 100 से अधिक बुनकर समुदायों की ओर से चंदेरी, टसर, माहेश्वरी, कॉटन और लक्ज़री सिल्क जैसे साउथ सिल्क और कॉटन सिल्क आदि में हाथ से बने मास्टरपीस इस प्रदर्शनी का आकर्षण केन्द्र होंगे। महिलाएँ तनाएरा के कलेक्शन में से अपनी पसंद के खूबसूरत पीस चुन सकती हैं, जो हर मौके पर उनकी खूबसूरती में चार-चाँद लगा देंगे। अपनी शुरूआत से ही, तनाएरा 11 शहरों- मुंबई, पुणे, दिल्ली, नोएडा, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, जमशेदपुर, वड़ोदरा, लखनऊ और कोलकाता में अट्ठाईस स्टोर्स का सफल लॉन्च कर चुकी है। ब्राण्ड खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है और अपने फुल-फ्लेज्ड स्टाइल स्टुडियो में साड़ी, ब्लाउज, रैडी-टू-वियर कुर्ता, सूट सेट, दुपट्टा, स्टोल्स एवं ड्रैस मटीरियल की रेंज भी पेश करती है।

प्रदर्शनी स्थलः तनिष्क ज्वैलरी, रमा मैग्नेटो मॉल, बिलासपुर, छत्तीसगढ़, 495001

सम्पर्क विवरणः 77524 04000

Related posts

Leave a Comment