पीड़ीता के साथ उसके माता पिता को भी आरोपियों की पहचान करने बंद कमरे में बैठाया

पहचान किए गए दो युवकों में एक युवक उस दिन ड्यूटी पर ही मौजूद नहीं था

श्रीराम केयर अस्पताल में हुए मामले में पीडिता ने आरोपियों की पहचान की, जिसमें से एक युवक उस दिन ड‍्यूटी पर नहीं था प्रार्थी महिला के साथ बंद कमरे में माता पिता को भी बैठाया गया था। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस जांच पर भरोसा जताया। सिविल लाइन पुलिस ने महिला नायब तहसीलदार के समक्ष सभी संदेहियों को पेश किया था।

पीड़िता ने बताया कि श्रीराम केयर हॉस्पिटल के आईसीयू में नर्सिंग छात्रा पीड़िता से हुए कथा कथित बलातकार के मामले में तहसील कार्यालय में तीन-तीन के समूह में कुल 12 लोगों की शिनाख्ती परेड हुई। करीब दो घंटे की मशक्त के बाद लड़की ने दो वार्ड बॉय की पहचान की है। पहचान करने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर दो वार्ड बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि अपोलो में न्यायिक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार तुलसी मंजरी साहू ने पीड़िता का बयान दर्ज किया था। पीड़िता ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को शरीर के निशान दिखाए थे। उसने बयान में दर्ज कराया कि दो लोगों ने उसके साथ अनाचार किया है। रिपोर्ट बन्द लिफाफे में सिविल लाइन थानेदार के हवाले कर दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment