बिलासपुर पुलिस 4 साल के पीड़ित बच्चे को 55 मिनटों में रायपुर एम्स अस्पताल पहुँचा कर पेश की मानवता की मिशाल

विगत कुछ दिनों पूर्व से कोरिया जिले के एक 4 साल के बच्चे बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में कोमा में होने की वजह से परिवार की चिंता बढ़ती जा रही थी , जिससे उनके परिजनों ने बच्चे को रायपुर एम्स में भर्ती करने को कहा ओर उन्होंने ने बिलासपुर के जिसपर उनके परिजनों बिलासपुर पुलिस प्रशासन से सम्पर्क कर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा जी मदद मांगी , पुलिस अधीक्षक जी ने बच्चे की जान बचाने के लिए पूरे पुलिस प्रसाशन को निर्देशित किया और बिलासपुर पुलिस के अधिकारी उस बच्चे के जान के लिए बिलासपुर रायपुर मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर बना दिया ..
उस समय मानो की बिलासपुर रायपुर सड़क पर कोई बहोत ही वीवीआइपी का काफिला निकलने वाला हो किंतु जब लोगो को पता चला कि किसी गरीब के बेटे जान बचाने के के लिए बिलासपुर की सड़कों को खाली कराया गया , तो लोगो के दिल से बिलासपुर पुलिस को दुवाये दी आज लाखो लोगो की दुवाये उस बच्चे के साथ ओर बिलासपुर पुलिस के साथ है
इस मुहिम में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर सिटी एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ट्राफिक एडिशनल एसपी रोहित बघेल सिविल लाइन थाना प्रभारी शानिप रात्रे सहित दर्जनो पुलिस कर्मियो का सहयोग रहा !

Related posts

Leave a Comment