युगल मानसून ट्रैकिंग का आयोजन किया गया

जंगल मितान द्वारा वन एवं पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए समर्पित संस्था जंगल मितान छत्तीसगढ़ द्वारा मित्रता दिवस 1 अगस्त को एक दिवसीय “युगल मानसून ट्रैक” का आयोजन शिवतराई वन परिक्षेत्र(अचानक मार) में किया गया। इस ट्रैकिंग अभियान का उद्देश्य युवा पीढ़ी को जल,जंगल और जमीन के परिस्थितिकी से अवगत कराना था।जिसमें वे वर्षाकाल में जंगल के इकोसिस्टम को नजदीक से देखे और समझ सकें।साथ ही अभियान में शामिल लोगों में एक दूसरे के साथ साथ वृक्ष और जंगल के प्रति भी मैत्री भाव उत्पन्न हो यह भी इस अभियान का उद्देश्य था। इस अभियान में शामिल 15 युगल एवं किशोर प्रतिभागियों सहित 40 लोगो ने अचानक मार वन क्षेत्र से लगे शिवतराई के आसपास लगभग 8 किलोमीटर के कच्चे पक्के रास्ते पर ट्रैकिंग करते हुए स्थानीय जैव विविधता का करीब से अवलोकन किया।वरिष्ठ पर्यावरण विद श्री Vivek Yeshwant Joglekar जी ने इस पूरे अभियान में प्रतिभागियों को वन्य पशु पक्षियों तथा वनस्पतियों के विषय मे बहुत बारीक जानकारी दी जिससे सभी लाभान्वित हुये।अभियान में शामिल स्थानीय आदिवासी युवा श्री #लीलाराम #खुसरों ने जंगल मे पाए जाने वाले ओषधीय को पहचानने और उनके गुणों तथा उपयोग से प्रतिभागियों को अवगत कराया। दिन भर चले ट्रैकिंग अभियान की समाप्ति के पश्चात जंगल मितान परिसर शिवतराई में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जंगल मितान के अध्यक्ष श्री Chandra Pradeep Bajpai #अखिलेश ने इस अभियान की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वर्तमान परिस्थिति में जंगल एवं वन्य जीवों के महत्व को समझने के उद्देश्य से इस तरह के ट्रैकिंग अभियान लगातार आयोजित किए जाएंगे।इस अभियान में मुख्य रूप से संस्था के संरक्षक श्री Ajay Pathak , सचिव श्री Sameer Singh कार्यक्रम संयोजक श्री Ashish Kumar Khandelwal जी, श्रीमती Shubhada Joglekar मैडम, डॉ #श्रुति #गुप्ता प्राचार्य ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल,श्री संदीप गुप्ता, श्री अपूर्व श्रीवास्तव,श्री प्रवीण माहेश्वरी,श्रीअनिरुद्ध बगे,श्री शरद दुबे, श्री ऋषभ तिवारी, श्रीमती Vedita Tiwari एवं डॉ Chandra Nath Bajpai उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment