समाजसेवा से जुड़े युवाओं ने किया रक्तदान समिति का गठन

छत्तीसगढ़ । महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र में रक्तदाताओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नए रक्तदान सामिति का निर्माण किया गया है, सामिति के वरिष्ठ सदस्य लोकनाथ पटेल ने बताया की रक्तदान समिति छत्तीसगढ़ मुख्य रूप से सोशल मीडिया जैसे – व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टेलीग्राम आदि में संचालित होगा और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जायेगा। परिवार में अगर किसी व्यक्ति अथवा महिला को खून की आवश्यक्ता होती है और परिवार में जागरूक सदस्य न होने पर सामिति द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाएगा और अगर परिजन में रक्तदान के लिए सक्षम सदस्य नहीं हैं तब निःशुल्क व तत्परता के साथ रक्तदाताओं को मरीज तक पहुंचाने की व्यस्था रक्तदान समिति छत्तीसगढ़ करेगी और ग्रामीण क्षेत्र में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

सामिति के सदस्य शिमनान जैद ने बताया कि हम लोग कई अन्य माध्यम से अलग- अलग क्षेत्र में समाज सेवा का कार्य कर रहे थे, और सभी ने आपस में चर्चा कर एक नई सामिति का निर्माण करके साथ काम करने की मंशा जाहिर की जिसमें आपसी सामंजस्य बना रहे और लोगों की सहायता करने में भी आसानी हो।

रक्तदान सामिति छत्तीसगढ़ के निर्माण में महिलाएं भी आगे आये जिनमें मुख्य रूप से रीमा बारीक,चम्पा भारती , देवश्री भारती, श्रेया हलदर, सोनल पटेल, प्रेमलता जायसवाल, दुर्रया बंदूखवाला , शिवानी गुप्ता, स्वाति, नवनीता पटेल, वर्षा भोई हैं। सामिति के एक महिला सदस्य रीमा बारीक ने बताया कि आने वाले समय में रक्तदान के साथ साथ और भी अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य जैसे वृक्षारोपण, स्वस्छ्ता अभियान, जल संरक्षण, सड़क दुर्घटना जागरूकता अभियान आदि कई तरह के सामाजिक कार्य किये जायेंगे।

आपको बता दें कि सामिति निर्माण में मुख्य रूप से लोकनाथ पटेल, उमेश प्रधान, मजहर खान, शुभम् साहू, चुम्मन मांझी, प्रवीण प्रधान, सुनील नायक, विक्की साहू, तरुण बारीक, कुंजबिहारी डड़सेना, तरुण चौहान, लक्ष्मण निषाद, दुर्गेश नायक, तनय साहू, सूरज प्रधान, अजित प्रधान, जितेश जैसवाल, खेमराज डड़सेना, जुगल साहू, लोकेश यादव, अनुरोध चौहान, तेजकुमार ठाकुर, अजय राणा, जितेश साहू, खितिपति साहू, बिरेन्द्र बरिहा, गंगाधर पटेल, पारसमणी सेन, पालेश्वर पटेल, बृजेश पटेल, जयप्रकाश यदु,पुष्पकान्त पटेल, अजय जगत, समीर भोई, दीपेश साहू, अजय नायक, जयंत कर, तनवीर खान, शाहीद खान, देवलाल यादव, सोमेश साहू, उमेश पटेल, शेख इमरान आदि का विशेष योगदान रहा।

Related posts

Leave a Comment