नई दिल्ली। मिशन शक्ति के परीक्षण के बाद नासा के उठाए गए सवालों का भारतीय वैज्ञानिक ने करारा जवाब दिया है। नासा ने कहा था कि भारत के ‘मिशन शक्ति’ परीक्षण के बाद अंतरिक्ष में 400 टुकड़ों का मलबा फैल गया है जिससे अंतरिक्ष यात्रियों के सामने नया खतरा सामने आ गया है।
इस पर अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर के पूर्व निदेशक तपन ने कहा है कि हम ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे भारत को शर्मिंदगी उठानी पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि मिशन शक्ति के प्रयोग से फैला कचरा अगले 6 महीनों के भीतर जलकर खत्म हो जाएगा।
भारतीय वैज्ञानिक ने बताया कि भारत ने अंतरिक्ष में तीन सौ किलोमीटर की ऊंचाई पर परीक्षण किया है जहां पर वायु का दबाव बहुत ही कम होता है। उन्होंने बताया कि अगल छह महीनों में ये मलबे जलकर खाक हो जाएंगे।