बिलासपुर । लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का आज निर्णायक दिन है और गर्मी भी लोगों के उत्साह को ठंडा नहीं कर पा रही है, लोग अपना प्रतिनिधि चुनने घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंच रहें हैं।
जिले के बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी परिवार समेत मतदान केंद्र में जाकर अपना मत दे रहें हैं। मतदान कवरेज़ के दौरान बूथ क्रमांक 43 में कैमरे में ऐसे व्यक्ति कैद हो गया जो ओहदे में तो बड़ा है लेकिन एक आम आदमी की तरह कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
आपको बता दे कि हम जिस आदमी की बात कर रहे हैं वह हैं प्रभाकर पाण्डेय की जो नगर निगम के कमिश्नर है ,साथ में सहायक निर्वाचन अधिकारी भी। उंचे पद में बैठें अधिकारी जब सादगी का परिचय देते हैं तो निश्चित तौर पर समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। उनकी सादगी की चर्चा करना यहां इसलिए लाज़मी है क्योंकि प्रभाकर पांडेय सहायक निर्वाचन अधिकारी भी है इसके बावजूद उन्होंने अनुशासन का संदेश देते हुए लाइन में लगकर वोट किया। वहीं नगर निगम के कमिश्नर के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही ।