पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है जिसमें करीब 50 लोगों की मौत हुई है. रेलवे के आलाधिकारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच चुके है और बचाव कार्य जारी है.
खबरों के मुताबिक यह दुर्घटना अमृतसर के जोड़ा इलाके में स्थित एक रेलवे फाटक के पास घटी. इस रेलवे फाटक के नजदीक ही दशहरा उत्सव मनाया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रावण के पुतले में आग लगने पर भीड़ पीछे हटकर रेलवे ट्रैक पर आ गई. बताते हैं कि इसी बीच वहां रेलगाड़ी आ गई जिससे सैकड़ों लोग उसकी चपेट में आ गए.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अमृतसर के उप जिलाधिकारी राजेश शर्मा के हवाले से बताया है कि इस हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि घायलों को मुफ्त इलाज सहित हरसंभव सहायता पहुंचाई जाएगी. पंजाब सरकार ने मरने वालों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान भी किया है.