अयोध्या-उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ‘राम मंदिर निर्माण’ से जुड़ी खबरों को आज के अधिकतर अखबारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है. अयोध्या में 25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ‘धर्म संसद’ के आयोजन की तैयारी में है. गुरुवार को विहिप ने निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी शहर में जुलूस निकाला था. इसके बाद स्थानीय खासकर अल्पसंख्यक तबके के लोग परेशान बताए जा रहे हैं.
वहीं, शिवसेना ने शुक्रवार को भाजपा से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अध्यादेश लाने और तारीख की घोषणा करने की मांग की है. पार्टी ने कहा कि वह चुनाव के दौरान न तो भगवान राम के नाम पर वोटों की भीख मांगती है और न ही जुमलेबाजी करती है. बताया जाता है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे 24-25 नवंबर को अयोध्या यात्रा पर पहुंच रहे हैं.