बिलासपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्तीय वर्ष 2019 -20 का बजट पेश किया ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट गांव,गरीब व किसानों का बजट है ।
उन्होंने कहा कि बजट में बिजली बिल आधा, प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल, प्रदेश मे कृषि व महिला एवं आई टी आई कॉलेज व स्कूल खोलने की घोषणा ,स्थानीय जन को नौकरी मे 5 वर्ष की छूट, पुलिस व नर्स की भर्ती विधायक निधि में वृद्धि एवं किसानों की ऋण माफी के साथ ही प्रदेश में 5 फुड पार्क व घुरवा नरवा गरुवा बाड़ी के विकास के साथ किसानों को मजबूत बनाने का प्रयास मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने किया है । हम इसका स्वागत करते हैं ।