मंत्री अमर अग्रवाल का धुआंधार चुनावी कार्यक्रम शुरू
बिलासपुर-15 अगस्त तक आधे से अधिक सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करने वाली कांग्रेस, चुनाव में ही मात्र 20 दिन बचे हैं और लगभग आधे प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है। इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश तथा हताशा है।
बिलासपुर में भी प्रत्याशी चयन करने में काफी देरी होने से यहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष तथा हताशा हो चुका है और कार्यकर्ता दबी जुबान से यह स्वीकार भी कर रहे हैं कि तैयारी करने में इतना कम समय मिलेगा ऐसे में जीत पाना काफी मुश्किल है। कांग्रेस की आपसी अंतर्कलह और पांच बार से विधायक, कद्दावर मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस के पास सशक्त चेहरा ना होना टिकट में देरी का प्रमुख कारण है। कल जारी हुई सूची में भी बिलासपुर का नाम नहीं होने से कांग्रेसी कार्यकर्ता अत्यधिक निराश हुए और दबी जुबान भाजपा को वाक ओवर मिलने की बात कहने लगे है।
मंत्री अमर व पुत्र आदित्य ने संभाला मोर्चा
इधर भाजपा की तरफ से अमर अग्रवाल का तो पहले से ही नाम तय था,फिर भी टिकट वितरण मामले में बाजी मारने वाली भाजपा और अमर अग्रवाल ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है.प्रत्याशी अमर अग्रवाल जहां संगठनात्मक तैयारी में लगे हुए है तो वहीं उनके पुत्र आदित्य अग्रवाल घर-घर जाकर अपने पिता के लिए वोट मांग रहें है।भाजपा की पूरी टीम चुनावी रणनीति में काम शुरू कर चुकी है।
रोज 300 से 400 लोग भाजपा प्रवेश कर रहें हैं
चुनावी प्रबंधन में कांग्रेस से काफी आगे निकल चुकी भाजपा में लगभग 300 से 400 की संख्या में रहवासी प्रवेश कर रहे हैं.मंत्री अमर अग्रवाल उन्हें भाजपा का गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश करा रहे हैं। जिसमें शहर के नामी लोग तथा प्रभावशाली पार्षद भी शामिल है,इसको भाजपा कार्यकर्ता अपनी प्रारंभिक जीत मान रहें हैं।