अधिवक्ता सम्मेलन में अमित शाह ने कहा ; ऐसी सरकार लानी है जो अपनी देश के विचारधारा से चलती है

बिलासपुर -भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज बिलासपुर के स्व लखीराम सभागृह में अधिवक्ता सम्मलेन में अधिवक्ताओ को संबोधित करते हुए कहा  की  छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का जीतना कोई सामान्य बात नहीं है ।एक जमाना था जब कांग्रेस का गढ़ कहा जाने वाला यह छत्तीसगढ़ पिछले तीन चुनावों से भारतीय जनता पार्टी जीतती है । एक जमाना था जब छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को जीतना कोई सामान्य बात नहीं थी मगर मैं आज कहता हूं कि सामान्य रूप से जीतना छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य नहीं होता बल्कि प्रचंड बहुमत से जीतना भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य होता है । आज एक ऐसे मौके पर छत्तीसगढ़ का चुनाव होने जा रहा है जिसका आम चुनावों के साथ तुलना नहीं हो सकता क्योंकि अभी जो चुनाव होने जा रहा है वह देश की भविष्य को चुनने वाला चुनाव हो रहा है ।

ऐसी सरकार लानी है जो अपनी देश के विचारधारा से चलती है

उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में भारतीय जनता ने एक नया जनादेश दिया और भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीताकर एक ऐतिहासिक जनादेश दिया । आजादी के 60 साल बाद पहली बार कोई गैर कांग्रेसी दल की सरकार बनी वो भी पूर्ण बहुमत के साथ और 60 साल से कांग्रेस का एकछत्र शासन का अंत हुआ और 30 साल के बाद देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी ।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार 2019 के चुनाव में जनता फिर से यह तय करेगी की ऐसे राजनीतिक दल की सरकार लानी है जो अपने घराने के विचारधारा से चलती है या ऐसी सरकार लानी है जो अपनी देश के विचारधारा से चलती है ,
अमित शाह ने कहा कि आज मैं उनके बीच बोल  रहा हूँ जो अदालत में अपना पक्ष रखते हैं, उनके बीच मैं भाजपा का पक्ष रख रहा हूँ. छत्तीसगढ़ कभी कांग्रेस का गढ़ था, लेकिन आज भाजपा यहां प्रचण्ड बहुमत से जीतती है| शाह ने कहा कि कांग्रेस एक ही घराने की पार्टी, बसपा एक ही घराने का दल, सपा एक ही घराने का दल, लेकिन देश में केवल भाजपा और वामपंथी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है. जहां किसी  व्यक्ति विशेष की पार्टी नहीं होती, जहां कोई बाप-बेटा-बहू की पार्टी नहीं है, सम्मेलन के दौरान अधिवक्ताओं से अमित शाह ने पूछा कि आपने कभी ये सोचा था कि सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी अध्यक्ष बनेगा, सभी जानते थे वही बनेगा, लेकिन आप बताइए कि मेरे बाद भाजपा में कौन अध्यक्ष बनेगा ये बता सकते हो क्या ?कांग्रेस की दोस्ती सबके परिवारवादी पार्टी से है. सपा, बसपा से हैं. शाह ने कहा कि देश में आज सारे काम नीति के साथ हो रहे हैं? उन्होंने कहा कि 20 साल बाद दुनिया की सबसे ताकतवर सेना  भारत की होगी.

भाजपा  सरकार ने 14वें वित्त आयोग में एक लाख 37 हजार करोड़ रुपये दिए

शाह ने आरोप लगाया कि मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी की यूपीए सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ को यूपीए से 13वें वित्त आयोग में 48 हजार करोड़ रुपये ही मिले जबकि हमारी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में एक लाख 37 हजार करोड़ रुपये दिए। धान और बिजली का उत्पादन बढ़ा ,

सम्मेलन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की जमकर तारीफ की , उन्होंने कहा कि संगठन के भीतर ऐसे नेता के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. . रमन सिंह को भाजपा का सेनापति बताते हुए शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य जब बनाया तो यह एक बीमारू राज्य था। कांग्रेस के हाथ में सत्ता रही तो सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली, सिंचाई का नाम लेने वाला नहीं था। नक्सल की तूती बोलती थी। आज छत्तीसगढ़ सबसे विकसित राज्यों की दौड़ में है। जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय में कई गुना वृद्धि हुई है। आज इसी वजह से हम तीन बार छत्तीसगढ़ में सरकार बना चुके हैं और अब चैथी बार जंग के मैदान में हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा  मुझे पिता के साथ बिताए दिन याद आ रहे हैं

मुख्यमंत्री ने अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि संगठन के भीतर ऐसे नेता के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आज देश के 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. रमन ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे पिता के साथ बिताए दिन याद आ रहे हैं |

Related posts

Leave a Comment