(महापौर कप T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2021)
राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में चल रही ड्यूस बॉल महापौर कप T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 के अंतर्गत आज दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए जिसमें प्रथम मैच गोविंद चौहान क्रिकेट अकैडमी भिलाई विरुद्ध आधारशिला प्राइम अकैडमी बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें अतिथि के रूप वरिष्ठ क्रिकेटर श्री राजुल जाजोदिया एवं श्री श्रेयष सेलारका एवं श्री महेंद्र मिश्रा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपस्थित हुए अतिथि गण ने अपने उद्बोधन में नगर में आयोजित इस छत्तीसगढ़ी स्तरीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की प्रशंसा किया एवं कहा कि ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का इस प्रकार उच्च स्तरीय आयोजन सदैव होते रहना चाहिए जिससे उदयीमान क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अवसर प्राप्त होता रहे तत्पश्चात अतिथियों ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया और टॉस कराया आज का पहला मैच गोविंद चौहान क्रिकेट अकादेमी भिलाई विरुद्ध आधारशिला क्रिकेट अकादेमी के बीच खेला गया जिसमे गोविंद चौहान क्रिकेट अकादेमी भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 20 ओवर मे 6 विकेट पर 160 रन बनाए जिसमे हर्ष शर्मा ने 73 रन , सौगात लहरे 36 रन , मनोज सिंह ने 24 रनो का योगदान अपने टीम के लिए दिया आधारशिला के ओर से गेंदबाजी करते हुवे ओंकार वर्मा ने 2 विकेट , परिवेश धर एवं हरप्रीत सिंह भाटिया ने 1-1 विकेट लिया 161 का लक्ष्य का पीछा करती हुवी आधारशिला की टीम 13.5 ओवर मे ही 2 विकेट खो कर 161 रन बना कर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया आधारशिला के ओर से बल्लेबाजी करते हुवे रिषभ तिवारी ने 74 रन , हरप्रीत सिंग ने धुंआधार 46 रन , आशुतोष सिंह ने 17 रन का योगदान
दिया इस मैच के मैन ऑफ दी मैच रिषभ तिवारी को स्वर्गीय श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव के नाम पर प्रदान किया गया….. आज का दूसरा मैच खेल परिसर बिलासपुर और एम एस धोनी क्रिकेट आदेकमी के बीच खेला गया जिसमे खेल परिसर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 20 ओवर मे 7 विकेट खो कर 162 रन बनाए जिसमे अमित यादव ने धुंआधार 54 रन , शहबाज हुसैन ने 29 रन , सत्यम ने 20 रन , अंकुश नागर ने 18 रन बनाए, एम एस धोनी क्रिकेट आदेकमी के ओर से गेंदबाजी करते हुवे सलीम खान ने 2 विकेट , रवि रोशन ने 2 विकेट , तौसीफ अहमद ने 2 विकेट प्राप्त किया। 163 रनो का लक्ष्य का पीछा करती हुई एम एस धोनी क्रिकेट अकेडमी ने 19.2 ओवर मे 163 रन 6 विकेट खो कर बना लिए यह मैच एम एस धोनी क्रिकेट अकेडमी ने 4 विकेट से जीता बल्लेबाजी करते हुवे आकाश गौतेल ने 73 रन , वैभव चंद्राकर ने 35 रन , प्रमोद वाघ ने 24 रनो का योगदान दिया वही गेंदबाजी करते हुवे खेल परिसर के शाहनवाज़ हुसैन ने 2 विकेट , अंकुश नागर ने 1 विकेट , पावन ने 2 विकेट प्राप्त किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच आकाश गौतेल को स्वर्गीय श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव के नाम पर उनके सुपुत्र श्री आलोक श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया इस मैच के निर्णायक सी एम बिस्वास ,रवि कुमार ,डी बालाजी,रहे जबकि स्कोरिंग का कार्य मोहीन मिर्ज़ा एवं मुरली राव रहे कमेंट्री में सागर रहे और यूट्यूब के चैनल क्रिक साइंस में लाइव दिलीप सिंह द्वारा किया गया। पांच मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश बंटी अग्रवाल क्रिकेट संघ बिलासपुर के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सुशांत राय रितेश शुक्ला दिलीप सिंह फिरोज अली शैलेश सैमुअल प्रवीण कुमार अशोक भंडारी भूपेंद्र पांडे प्रिंस टुटेजा कमल सिंह शेख अल्फाज बद्री यादव एवं अन्य दर्शक गण उपस्थित थे कल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल सेक्रसा रेलवे बिलासपुर विरुद्ध क्वींस क्लब रायपुर के मध्य दोपहर 12:00 बजे खेला जाएगा