बिलासपुर। शहर में और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। तेज बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया तो दूसरी ओर नदी-नालों में भी जलस्तर बढ़ गया। हालांकि शनिवार को रुक-रुककर बारिश होती रही। रविवार को सुबह से ही लोग बारिश का आनन्द लेते रहे।
हालांकि छुट्टी का दिन होने से कम लोग ही बाहर निकले। अधिकांश लोग घरों में स्वादिष्ट और मौसम के अनुकूल व्यंजन बनाकर मौसम में आए बदलाव का लुत्फ लेत देखे गए। मिली जानकारी के अनुसार तटीय ओडिशा और गंगेटिक के साथ पश्चिम बंगाल में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है।
समुद्र में द्रोणिका के सक्रिय होने से भी बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि अभी कुछ दिन ऐसी स्थिति बनी रहेगी। जिससे बारिश होगा।
अगले 24 घंटे के लिए इन जिलों में यलो अलर्ट
– कोरिया, मुंगेली, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद।
ऑरेंज अलर्ट –
रायगढ़, जशपुर, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में एक दो स्थान पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।