रायपुर- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के अस्थि कलश को लेकर अब भाजपा और कांग्रेस आपस में भीड़ गए | कांग्रेस ने आरोप लगाया की अटल जी की अस्थि कलश का अपमान हो रहा है। इस उपेक्षित भाजपा के प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में एक कोने में रख दिया गया है।
इसे लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और अटल बिहारी वाजपेई की भतीजी करुणा शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर का घेराव करने पहुंचा।
करुणा शुक्ला के साथ कुछ महिला कांग्रेसी एकात्म परिसर के गेट तक पहुंचीं और उन्होंने अटल जी के अस्थि कलश की मांग की। इस दौरान एकात्म परिसर के गेट के सामने उन्होंने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। इसके बाद करुणा शुक्ला अपने समर्थकों के साथ एकात्म परिसर के गेट के बाहर धरने पर बैठ गईं।
कांग्रेसियों और भाजपाईयों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई
इसी बीच वहां बहुत से भाजपा कार्यकर्ता भी इकठ्ठा हो गए। हंगामे के बीच कांग्रेसियों और भाजपाईयों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने करुणा शुक्ला सहित उनके कई समर्थकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।