अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला कांग्रेस शहर कांग्रेस पार्षद दल और जिला पंचायत के सदस्यों ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत


बिलासपुर ! जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रथम बिलासपुर आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रमोद नायक के संयुक्त नेतृत्व में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चैहान, सभापति से नजरूद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, राजेन्द्र शुक्ला की उपस्थिति में अतिथि का स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ भवन चैक पर मंत्रीजी पहुंचे, बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अटल सेवा स्तम्भ प्रमोद नायक ने सबसे परिचय कराया, इसके बाद कांग्रेस भवन जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से धर्मेश शर्मा, देवेंद्र सिंह, सुधांशु मिश्रा, अकबर खान, तैयब हुसैन, नसीम खान, समीर अहमद, जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, तजम्मुल हक, आशुतोष शर्मा, विनोद साहू, अनस खोखर, असलम शेरू, सीमा पांडे, अजय यादव, अब्दुल खान, राजा ब्यास, पुष्पेंद्र साहू मरकाम, बजरंग बंजारे आदि उपस्थित थे। माननीय प्रभारी मंत्री कलेक्टर सभाकक्ष से लौटने के पश्चात प्रदेश के पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी लोगों से जिले की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को लेकर कहा की बूथ सेक्टर और जॉन के कार्यकर्ताओं की बात और सुनी जाएगी और संगठन के हिसाब से अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए।

अभय नारायण राय
प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Related posts

Leave a Comment