बिलासपुर (बालाजी न्यूज़ 21 अगस्त 19)
विनोबा नगर वासी और पूजा समिति के पूर्वसंरक्षक,बिलासपुर विकास प्राधिकरण के प्रथम अध्यक्ष,अरपा महोत्सव,के संस्थापक,, स्वर्गीय ,,रामबाबू सोन्थलिया,,जी की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर शत शत नमन है,,,ज्ञात हो कि सोन्थलिया जी की पहचान,एक स्वप्नदृष्टा,की रही है,,नगर को सुंदर स्वच्छ,और व्यवस्थित बनाने में सबसे पहला प्रयोग सोन्थलिया जी की ही देन है,,,व्यापार विहार,राजकिशोर नगर,स्मृति वन,यदुनंदन नगर,श्रीकांत वर्मा मार्ग,ये सभी सोन्थलिया जी की ही देन रही है,,,और तो और शहर का पहला वृद्धाश्रम,भी इन्होंने ही बनाया ,शहर में पहला इवेंट ,1977 में दारा सिंह की कुश्ती,फल फूल कृषि उत्पाद प्रदर्शनी,व्यापार मेला और ना जाने क्या क्या,मैं ज्यादा स्मरण भी नही कर पा रहा हूँ,रामकिंकर जी की कथा,मोरारी बापू जी की कथा,अतिरुद्र महायज्ञ का आयोजन,इस आयोजन में मैं स्वयं,बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था,धार्मिक कार्यो की बहूत बड़ी फेहरिश्त है,राजनीति में भी इनकी तूती बोलती थी, छत्तीसगढ़ के वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की माता देवेंद्र कुमारी जी तत्कालीन मध्यप्रदेश की कद्दावर मंत्री रही है सोन्थलिया जी उनके काफी निकट सहयोगी रहे है, इनके BDA अध्यक्षीय कार्यकाल में राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह,प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के द्वारा प्रियदर्शनीय नगर का उद्घटान,, शिक्षा के लिए शहर के सभी कॉलेजों की विकास समिती, बिलासपुर क्लब में रहकर उन्नयन किया जो अविस्मरणीय है,सर्वाधिक कार्य ,वीणा वर्मा राज्यसभा सदस्य के 15 साल तक सांसद प्रतिनिधि रहकर इन्होंने ही किया।स्व.सोन्थलिया दैनिक भास्कर के प्रथम प्रबंध सम्पादक थे इन्होंने बिलासपुर संस्करण प्रारम्भ किया था
रामबाबू सोन्थलिया जी की एकादश पुण्यतिथि पर शहर के लोगों ने हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।