भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की गई जिसमे सीएमडी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहे छात्रनेता ऋषभ चतुर्वेदी को भाजयुमो बेलतरा शहर मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।ऋषभ पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक एवं सीएमडी महाविद्यालय के निर्वाचित उपाध्यक्ष रह चुके हैं वर्तमान में वे भारतीय जनता युवा मोर्चा में जिला प्रशिक्षण प्रमुख के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे।ऋषभ चतुर्वेदी ने नियुक्ति पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,सांसद अरुण साव,बेलतरा विधायक रजनीश सिंह समेत जिले के समस्त वरिष्ठ नेताओं,एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, तथा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जिस विश्वास के साथ उन्हें ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।प्रदेश सरकार की खामियों को जनता के बीच लेकर जाना तथा युवाओं के अधिकारों के लिए एवं जनहित के मुद्दों को लेकर हर संभव लड़ाई लड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।जल्द ही मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार कर मंडल, शक्तिकेन्द्र,एवं बूथ स्तर पर युवाओं की टीम तैयार करेंगे।
ऋषभ बने भाजयुमो बेलतरा के अध्यक्ष
