एरीना एनिमेशन व पिनेकल डिजाइन एरीना की संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएमडी चौक के पास लायंस भवन में लायंस क्लब गोल्ड के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्र में योगदान दिए हुए महिलाओं को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती उषा साहू (जिला रजिस्ट्रार), रंजना चतुर्वेदी (प्रिंसिपल , डीएलएस कॉलेज), श्रीमती नीना असीम (आर्किटेक्ट), श्रीमती अल्पा तेजानी ( फेमीना ब्यूटी पार्लर), श्रीमती स्वाति पांडे (सरकारी शिक्षिका करगी), कुमारी रंजीता दास (सामाजिक कार्यकर्ता), श्रीमती सृष्टि अग्रवाल (सामाजिक कार्यकर्ता ), साथ ही साथ लायंस क्लब गोल्ड से श्रीमती शशि बरेठ (लायंस क्लब गोल्ड की अध्यक्ष), कोषाध्यक्ष एम आशा, अन्नपूर्णा तिवारी जी एवं सभी अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। सभी अतिथि गण को एरीना एनीमेशन संस्था के प्रबंध निदेशक संदीप गुप्ता तथा लायन्स अध्यक्षा श्रीमति शशि बरेठ द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान को नमन करते हुए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथि गण ने आज महिला दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए व महिलाओं को हमेशा अग्रसर व आत्मनिर्भर बनने की ओर ध्यान आकर्षित किया, सर्वप्रथम डॉ प्रतिभा माखीजा जी ने अपने विचार व्यक्त किए उनका कहना था कि पहले महिलाओं में आईवीएफ को लेकर काफी झिझक हुआ करती थी वह कमियों को उजागर नहीं कर पाती थी फिर उन लोगों की इस झिझक को दूर करने के लिए निःशुल्क कैंप उनके द्वारा लगवाया गया व वह कई बार आई. वी.एफ निशुल्क भी करवाए गए। वही नीना असीम जी ने बहुत ही अच्छा उदाहरण देकर स्त्री की महत्व को बताया, उन्होंने कहा कि हर घर में काम करने वाली महिला सिर्फ हाउसवाइफ नहीं होती उन्हें हाउसवाइफ की जगह क्वीन ऑफ हाउस कहा जाए तो ज्यादा अच्छा होगा।
रंजीता दास जी का कहना था की नारी शक्तियां अभी ज्यादा उजागर होने लगी हैं क्योंकि लोगों की मानसिकता बदल रही है, इसका महत्वपूर्ण कारण शिक्षा है तभी हर कार्यक्रम में स्त्रियाँ सम्मान का पात्र होती हैं। आज छत्तीसगढ़ में क्रिकेट जैसे खेल में भी महिलाएं भाग ले रही हैं यह बहुत बड़ी गर्व की बात है। श्रीमति स्वाति पांडे का कहना था, जहां करोना काल में सभी का जीवन ठहर चुका था , सरकारी अधिकारी जैसे डॉक्टर और पुलिस ही अपनी सेवाएं दे पा रहे थे वही उन्होने भी एक शिक्षक होने का फर्ज अदा किया। उन्होने डिजिटल तकनीक का उपयोग करके बच्चों को पढ़ाना शुरू किया तथा इस कोरोना काल ने बहुत बड़ी जिंदगी कि सीख हमें दे दी। उन्होंने एरीना एनीमेशन को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एरीना एनिमेशन के विद्यार्थी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य की प्रस्तुति आकांक्षा शर्मा व युगल नृत्य कृति व आकांक्षा ने किया, साथ ही साथ पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न विद्यार्थियों को अलगअलग श्रेणी में पुरस्कार दिए गए जैसे कि-वेक्टर आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शांभवी राय व द्वितीय पुरस्कार नितिन कुमार साहू को प्राप्त हुआ। वही डिजिटल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अरमान सिंह , मैगजीन कवर पेज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नितिन कुमार साहू व द्वितीय पुरस्कार जीत चक्रवर्ती को प्राप्त हुआ, मैस्कॉट डिजाइनिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भूपेंद्र विजय सिंह को प्राप्त हुआ वही एनीफेस्टा 2020 प्रतियोगिता में हसल ग्रुप को प्रथम पुरस्कार, एनिमा डोरा द्वितीय पुरस्कार तथा इंजीनियस, वी आर द वन, यूनिमेशन को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष मौर्य , सुलक्षणा जिल्लारे, निधि मिश्रा, मधु राजपूत, सोनीया श्रीवास, रूही बाला, दिव्या पुजारी, अकांक्षा विश्वकर्मा, अभिलाष नाडु, हर्षल गुप्ता, राकेश खिल्लन ने सहयोग प्रदान किया।