भोपाल-दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री के लिए कमलनाथ के नाम पर मुहर लग गई है। मुख्यमंत्री नाम की औपचारकि घोषणा के बाद जानकारी मिल रही हैं कि कमलनाथ भोपाल में 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
मध्यप्रदेश समेत देशभर की नजर 15 साल बाद मध्यप्रदेश में बनने जा रही कांग्रेस की सरकार पर है। इसलिए माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह भव्य होने वाला है। यही नहीं कमलनाथ के साथ मंत्रीमंडल के 20 सदस्य भी अपने—अपने पद की शपथ लेंगे।
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर गुरुवार दिनभर चली मैराथन बैठकों के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे मध्यप्रदेश में कमलनाथ को सीएम बनाना तय हुआ। इसकी औपचारिक घोषणा के लिए भोपाल में रात करीब पौने ग्यारह बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई, जो दिन में 5 बार टली थी।