नई दिल्ली -आज कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का 72वां जन्मदिन है. इसके चलते सोनिया गांधी के घर के बाहर बहुत से कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सोनिया गांधीजी को उनके जन्मदिन की बधाई. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थन करता हूं.” सोनिया का जन्म 1946 में हुआ था. वह 1998 से 2017 तक पार्टी की सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रही हैं. 2017 में उनके बेटे राहुल ने यह पद ग्रहण किया. इंग्लैंड में पढ़ाई के दौरान सोनिया और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मुलाकात हुई. वर्ष 1968 में दोनों ने शादी कर ली. राजीव गांधी की हत्या के सात साल बाद उन्होंने पार्टी प्रमुख का पद संभाला.