रायपुर – छत्तीसगढ़ मे भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा, एक तरह से कहे तो कांग्रेस की आंधी आई और भाजपा का सबकुछ उड़ा ले गई .कांग्रेस ने 68 सीटों पर अप्रत्याशित जीत दर्ज की वहीँ भाजपा को सिर्फ 15 सीट पर जीत मिली.आधे दर्जन मंत्री अपनी सीट तक नहीं बचा पाए.
भाजपा दिग्गज जो हारे
भाजपा स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल , पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत , नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल , गृहमंत्री रामसेवक पैकरा , श्रममंत्री भैयालाल राजवाड़े , उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय , सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल , वनमंत्री महेश गागड़ा , स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप , चंद्रशेखर साहू , देवजी भाई पटेल.
मंत्रियो ने कहा –
राजेश मूणत ने हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की कांग्रेस का घोषणापत्र महज एक लोक लुभावन था ,दस दिन के भीतर कर्जा माफ़ नही कर सकती कांग्रेस ,भाजपा सरकार ने 15 सालो मे जनता से जो वादा किया पूरा किया , प्रदेश मे परिवर्तन की बयार थी इसलिए बदलाव हुआ .
वहीं स्वास्थ्य मंत्री रहे अजय चंद्राकर ने प्रतिक्रिया दी की शायद जनता को कांग्रेस का घोषणा पत्र ज्यादा पसंद आ गया हमारे घोषणापत्र मे कहीं कमी रही होगी.