रायपुर-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 मे पिछली बार की तुलना में कम मतदान हुआ है। हालांकि साल 2013 और 2018 के मतदान प्रतिशत महज एक फीसदी का अंतर रहा है। साल 2013 में कुल 77.40 फीसदी मतदान हुए थे, जबकि इस बार 76.35 फीसदी ही वोटिंग हुई है।
वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो पूरे प्रदेश में 72 सीटों पर कल हुए मतदान में सबसे ज्यादा वोटिंग कुरूद में हुई है। मंत्री अजय चंद्राकर ने विधानसभा क्षेत्र में 88.99 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि दूसरे नंबर पर खरसिया है, जहां 86.81 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं लुंड्रा में 85.72%, धर्मजयगढ़ में 85.67%, बसना में 85.37 वोटिंग हुई है।
वहीं सबसे कम मतदान राजधानी रायपुर के उत्तर विधानसभा सीट पर हुआ है। उत्तर में महज 60.30 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं पश्चिम में 60.45 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला।
देखिए विधानसभावार मतदान प्रतिशत –
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कांफ्रेस के जरिए यह जानकारी दी कि ये वोटिंग के अंतिम आंकड़े हैं, जो सभी 72 विधानसभा से आये हैं। सुब्रत साहू ने बताया कि दूसरे चरण के लिए 11921 कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट भेजे जा चुके हैं। वहीं निर्वाचन कार्य में लगे 50,924 कर्माचारियों को भी पोस्टल बैलेट जारी कर दिये गये हैं। डाक मत पत्र 11 दिसंबर तक सुबह संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर तक पहुंच जाना चाहिये, नहीं तो उनके मतपत्रों की गिनती नहीं होगी।