कांग्रेस नेताओं समेत हजारों लोगों ने मंगलवार की शाम गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के घर की ओर मार्च निकाला। सभी ने परिकर के निजी आवास तक मार्च निकाला। उनकी मांग है कि परिकर 48 घंटे के भीतर इस्तीफा दें और उन्हें राज्य के लिए फुल टाइम मुख्यमंत्री चाहिए।
लोगों ने यह मार्च ‘पीपल्स मार्च फॉर रिस्टोरेशन ऑफ गवर्नेंस’ के बैनर तले निकाला। लोगों ने एक किलोमीटर तक मार्च निकाला और मनोहर परिकर को 48 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री का पद छोड़ने को कहा है। सामाजिक कार्यकर्ता और एनजीओ द्वारा निकाली गई इस मार्च का कांग्रेस के अलावा एनसीपी और शिवसेना ने भी समर्थन किया है।