लाँकडाउन के दौरान समय से अधिक देर तक दुकान खोलने की गई कार्यवाही
थाना सिविल लाईन बिलासपुर में उप निरीक्षक संजय बरेठ पद पर पदस्थ है आज दिवस अधिकारी के रूप में तैनात था साथ ही आज प्रधान आरक्षक 195 उमा शंकर राठौर,हमराह आरक्षक 1366,188 टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था,जो हमराह स्टाफ,गवाह एवं सुनील नत्थानी नामक युवक को थाना लेकर आया एवं बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर के सूचना मिली कि राजेन्द्र नगर चौक के पास चार्ली मोबाईल दुकान का संचालक सुनील नत्थानी अपने दुकान को समय सीमा के बाद भी खोलकर अनावश्यक भीड इकट्ठा किया है एवं समान की बिक्री कर रहा है,इस सूचना पर तस्दीक करने वास्ते सुनील नत्थानी के दुकान राजेन्द्र नगर चौक पहुंचा जहां अनावश्यक रूप से भीड इकट्ठा करके रखा हुआ था जिसे मौके पर गवाहो के समक्ष मौका निरीक्षण पंचनामा तैयार किया गया । सुनील नत्थानी पिता सुरेशक कुमार नत्थानी उम्र 27 साल साकिन सिंधी कालोनी थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग. के द्वारा राज्य शासन एवं जिला-बिलासपुर जिला दण्डाधिकारी महोदय का आदेश क्रमांक /रीडर-जि0 दण्डा/2901/2020 बिलासपुर, दिनांक 20 जुलाई 2020 का उलघंन करना पाये जाने एवं आरोपी का कृत्य धारा 188,269 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।